बेटे ने कुल्हाड़ी से काटकर पिता की हत्या की

ऊधमसिंह नगर के दिनेशपुर में दिल दहला देने वाली वारदात

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी-रुद्रपुर/दिनेशपुर

शराब का अधिक सेवन करने से गुस्साए पिता ने बेटे को थप्पड़ क्या मार दिया। नशे में धुत बेटे ने पिता की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं वह खून से लथपथ पिता की लाश के पास काफी देर तक बेख़ौफ़ खड़ा रहा।

हत्या की यह दिल दहला देने वाली वारदात ऊधमसिंह नगर जिले के थाना दिनेशपुर में मोहनपुर-1 गांव में बुधवार देर रात घटी। दो बेटियों और तीन बेटों की जीविका चलाने वाले 60 वर्षीय गुरपद विश्वास को भरोसा नहीं था कि उसका मझला बेटा कन्हई विश्वास (21) ही उसकी इतनी निर्ममता से जान ले लेगा। पुलिस के अनुसार, कन्हई बुधवार की देर रात नशे की हालत में घर आया था। पिता गुरपद ने भी हल्का नशा कर रखा था। जवान बेटे के नशे में देर रात घर आने से नाराज पिता ने विवाद के बीच कन्हई को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद विवाद इतना बढ़ा कि पास पड़ी कुल्हाड़ी से बेटे पर वार कर दिया। आरोप है कि नशे की झोंक में कन्हई ने पिता के हाथों से छीनी कुल्हाड़ी से पिता के सिर पर वार किया। पिता गिरा तो उसकी कमर पर कुल्हाड़ी चला दी। परिजन गुरपद को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उधर, सूचना पर पहुंची दिनेशपुर पुलिस ने हत्यारोपी पुत्र कन्हई को गिरफ्तार कर लिया।

गुरपद हत्याकांड में मृतक के बड़े बेटे सोमनाथ विश्वास द्वारा तहरीर सौंपी गई है। जिसमें छोटे भाई और पिता में नशे की हालत में विवाद होने का जिक्र किया है। पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को जल्द न्यायालय में पेश करेगी। इसके साथ ही प्रकरण की तफ्तीश कर हत्याकांड की वास्तविक वजह जानने की कोशिश की जाएगी।

-नंदन सिंह रावत, थानाध्यक्ष, दिनेशपुर

 

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें