पिता की रिवाल्वर से हर्ष फायरिंग, बेटा गिरफ्तार

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

लोहड़ी पर्व की खुशियों के बीच कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ाने का मामला सामने आया है। पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर से हर्ष फायरिंग करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक ने फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर भी अपलोड किया था, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई।

एसएसपी मंजुनाथ टीसी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि फेसबुक प्लेटफॉर्म पर जसमीत सिंह नामक युवक द्वारा एक वीडियो पोस्ट किया गया था। वीडियो में वह लोहड़ी पर्व के दौरान रिवॉल्वर से हवा में फायरिंग करता दिखाई दे रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा, जिसके बाद पुलिस ने स्वतः संज्ञान लिया।

जांच में सामने आया कि जिस रिवॉल्वर से फायरिंग की गई, वह आरोपी के पिता के नाम लाइसेंसी हथियार है। बिना अनुमति और गैर-जिम्मेदाराना तरीके से हथियार का उपयोग करना कानूनन अपराध है। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी जसमीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

एसएसपी ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई करते हुए लाइसेंसी हथियार के दुरुपयोग को गंभीरता से लेते हुए लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जा रही है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि हथियार को सुरक्षित रखने में लापरवाही तो नहीं बरती गई।

पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि हर्ष फायरिंग जैसी घटनाएं न केवल कानून का उल्लंघन हैं, बल्कि आमजन की जान के लिए भी गंभीर खतरा पैदा करती हैं। ऐसे मामलों में किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि त्योहारों और आयोजनों के दौरान कानून का पालन करें और किसी भी संदिग्ध या आपत्तिजनक गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें