प्लॉट बताकर सैनिक को बेच दी सड़क

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच की शुरु

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

शहर के मुखानी थानाक्षेत्र में एक आर्मी के जवान को प्लाट दिखाकर सड़क बेचने का मामला प्रकाश में आया है। जालसाजों ने न सिर्फ सड़क बेची बल्कि उसकी रजिस्ट्री भी करा दी। यह मामला 14 साल बाद खुला तो जवान के पैरों तले जमीन खिसक गई। निबंधन कार्यालय से जांच हुई तो सामने आया कि ऐसे 9 और लोगों को जमीन दिखाकर सड़क बेच गई। पीड़ित जवान ने मंडलायुक्त दीपक रावत से गुहार लगाई। मुखानी पुलिस ने मंडलायुक्त के निर्देश पर मुकदमा दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

तिलक मार्केट दमुवाढूंगा निवासी कुन्दन सिंह नेगी ने मंडलायुक्त दीपक रावत को बताया कि वह सेना की कुमाऊं रेजीमेंट में तैनात हैं। उसने वर्ष 2011 में अपनी पत्नी लक्षमी नेगी के नाम पर रामड़ी आनसिंह में 1909 वर्ग फिट जमीन जोधा सिंह रावत के जरिये हेम चन्द्र जोशी से खरीदी थी। उन्होंने रजिस्ट्री कराने के साथ भूमि पर चाहरदिवारी भी करा दी थी। उनका कहना है कि वह जब भी छुट्टी पर घर आते तो अपनी जमीन देखने जरूर जाते थे। इस बार भी छुट्टी पर आए तो प्लाट देखने पहुंचे और पाया कि वहां तो किसी ने तारबाड़ कर दी है। पता लगा कि जिस जमीन पर वह अपना दावा कर रहे थे, उसकी रजिस्ट्री तरुणा वर्मा के नाम पर थी। कुंदन ने खेत नंबर के हिसाब से अपना प्लॉट तलाशा तो सामने आया कि ऐसे 9 प्लाट बेचे गए है। जिसके बाद वह प्लॉट बेचने वाले हेम चन्द्र जोशी के भाई सुरेश चन्द्र जोशी के पास पहुंचे और बताया कि मौके पर उनका प्लॉट ही नहीं है। पटवारी से पता किया तो उसने बताया गया कि बचा हुआ रकवा सड़क है। सुरेश चंद्र ने गलत तरीके से प्लाट बेचा। मुखानी थानाध्यक्ष दिनेश जोशी ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें