खबरों की दुनिया, हल्द्वानी
एसओजी और लालकुआं पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है। एक मामले में नशीले इंजेक्शन के एक सौदागर को दबोचा गया। गिरफ्त में आया ये आरोपी पहले स्मैक की तस्करी करता था और कई बार जेल भी जा चुका था। जबकि दूसरे मामले में कच्ची शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया।
प्रभारी निरीक्षक लालकुआं बृजमोहन सिंह राणा और प्रभारी एसओजी राजेश जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 14 अक्टूबर को सुभाष नगर बैरियर के सामने चेकिंग के दौरान विनोद शर्मा पुत्र सुभाष शर्मा निवासी कफ्फूर फार्म मोतीनगर लालकुआं को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 50 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए। आरोपी यह इंजेक्शन किच्छा बहेड़ी से लाया था। आरोपी दो बार पहले भी स्मैक के मामले में जेल जा चुका है।



