वॉकी टॉकी लेकर कार्बेट गए पर्यटक पर छह माह का प्रतिबंध

लखनऊ का निवासी बताया जाता है पर्यटक, वॉकी-टॉकी या अन्य संचार उपकरण ले जाने पर है प्रतिबंध

खबरों की दुनिया, रामनगर

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के झिरना पर्यटन जोन में सफारी के दौरान नियमों का उल्लंघन करने पर लखनऊ निवासी एक पर्यटक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है। बाघ देखने के मकसद से अवैध रूप से वॉकी-टॉकी ले जाने के मामले में कॉर्बेट प्रशासन ने पर्यटक को छह माह के लिए ब्लैकलिस्ट कर दिया है,अब वह अगले छह महीनों तक कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व के किसी भी पर्यटन जोन में सफारी या नाइट स्टे नहीं कर सकेगा।

कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व के उपनिदेशक राहुल मिश्रा ने मामले की जांच वन क्षेत्राधिकारी ईको टूरिज्म को दी थी। ईको ट्यूरिज्म की टीम ने आरोप को शी ठहराया था। बता दें कि 10 दिसंबर को झिरना पर्यटन ज़ोन में सफारी के दौरान एक पर्यटक समूह के पास वॉकी-टॉकी होने की सूचना मिली थी। यह समूह सफारी वाहन से जंगल भ्रमण पर गया हुआ था,सूचना मिलते ही प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच के निर्देश दिए। पार्क वार्डन ने बताया कि जांच की जिम्मेदारी आरो इको टूरिज्म को सौंपी गई,जांच में यह स्पष्ट हुआ कि संबंधित पर्यटक ने सफारी के दौरान अवैध रूप से वॉकी-टॉकी अपने पास रखा था, यह कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व की निर्धारित पर्यटन गाइडलाइन और नियमावली का सीधा उल्लंघन है, पार्क प्रशासन द्वारा पहले से ही स्पष्ट किया गया है कि पर्यटकों को सफारी के दौरान किसी भी प्रकार के संचार उपकरण, वॉकी-टॉकी या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं है, क्योंकि इससे वन्यजीवों की सुरक्षा और जंगल की शांति प्रभावित हो सकती है।

बिंदरपाल सिंह ने बताया कि नियमों के उल्लंघन को गंभीर मानते हुए संबंधित पर्यटक को छह माह के लिए ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है। इस अवधि में वह कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व के किसी भी पर्यटन जोन में न तो सफारी कर सकेगा और न ही नाइट स्टे की अनुमति मिलेगी। कॉर्बेट प्रशासन ने सभी पर्यटकों से अपील की है कि वे जंगल भ्रमण के दौरान तय नियमों और दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करें। नियमों का उल्लंघन न केवल कानूनी कार्रवाई को आमंत्रित करता है, बल्कि वन्यजीव संरक्षण और पर्यावरण संतुलन के लिए भी खतरा पैदा करता है, इसलिए उक्त लखनऊ के पर्यटक को 6 माह के लिए ब्लैक लिस्ट कर दिया गया।

———–

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें