खबरों की दुनिया, नैनीताल
शहर के बारापत्थर क्षेत्र में सोमवार को एक टैक्सी वाहन और पर्यटक वाहन की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में टैक्सी चालक समेत कुल छह लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को उपचार के लिए बीडी पांडे जिला चिकित्सालय ले जाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कालाढूंगी निवासी तयैब हुसैन सोमवार को टैक्सी वाहन से सवारियां लेकर नैनीताल की ओर आ रहे थे। जैसे ही उनका वाहन बारापत्थर से कुछ पीछे पहुंचा, सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार अचानक रॉन्ग साइड में आ गई और टैक्सी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि टैक्सी वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में टैक्सी चालक तयैब हुसैन के अलावा काशीपुर निवासी सुरजीत सिंह, मुरादाबाद निवासी मनीष कुमार, कोटाबाग निवासी मंगल सिंह, कोटाबाग निवासी बहादुर सिंह और मुरादाबाद निवासी अरशान घायल हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों और अन्य वाहन चालकों की मदद से घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त वाहन से बाहर निकाला और तत्काल बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में चिकित्सकों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया, जबकि गंभीर रूप से घायल मंगल सिंह को भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है। अन्य घायलों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारु कराया। कोतवाल हेम चंद्र पंत ने बताया कि दुर्घटना के बाद फार्चुनर कार चालक मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है। मामले की जांच जारी है।


