भाइयों से मिलने आई बहन की सड़क दुर्घटना में मौत

खबरों की दुनिया, खटीमा

बीती संध्या डीडीहाट निवासी एक वृद्धा को अज्ञात वाहन चालक ने तिगरी में सड़क पार करते समय टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल अवस्था में उन्हें नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

पिथौरागढ़ के ग्राम रणगांव चीला, डीडीहाट निवासी हीरा देवी (65) पत्नी स्व. त्रिलोक सिंह नेगी शनिवार देर शाम तिगरी चौराहे के पास राजमार्ग पार कर रही थीं। इसी दौरान एक अज्ञात बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने तत्काल घायल वृद्धा को नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। अस्पताल से सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया। मृतका के भतीजे भुवन खोलिया ने बताया कि उनकी बुआ हीरा देवी 15 दिन पहले अपने भाइयों से मिलने तिगरी आई थीं। वह रविवार को अपने घर डीडीहाट वापस लौटने वाली थीं। शनिवार को वह आसपास के लोगों और रिश्तेदारों से मिलकर भाइयों के घर लौट रही थीं, तभी सड़क पार करते समय बाइक की चपेट में आ गईं। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। वृद्धा की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

 

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें