खबरों की दुनिया, सितारगंज
ड्यूटी पर जा रहे एक सिडकुलकर्मी की सड़क हादसे में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खटीमा भेज दिया है।
मगरसड़ा गांव निवासी राजेश राणा (45), पुत्र नारायण सिंह राणा, सोमवार तड़के बाइक से अपनी बेटी कोमल को बघौरा गांव छोड़ने के बाद सिडकुल जा रहे थे। इसी दौरान राजकीय महाविद्यालय, सितारगंज के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। राहगीरों की मदद से उन्हें उप जिला अस्पताल, सितारगंज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अनुसार, राजेश राणा सिडकुल की एक निजी कंपनी में टेक्निकल एसोसिएट के पद पर कार्यरत थे। उनके परिवार में पत्नी लक्ष्मी देवी और दो बेटियां कोमल व इशिका हैं। वे परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। उनकी असमय मृत्यु से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पत्नी और दोनों बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं अब परिवार के भरण-पोषण की जिम्मेदारी पत्नी पर आ गई है।






