लाश के गले में कसा मिला शू-लेस

बीते शुक्रवार को यूओयू के पास जंगल में मिली थी लाश

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

बीते शुक्रवार को उत्तराखंड मुक्त विवि के पास जंगल में मिली सड़ी-गली लाश के गले में शू-लेस कसा मिला है। अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। अब सोमवार को पुलिस शव को पोस्टमार्टम कराएगी, जिसके बाद यह साफ हो सकेगा कि यह हत्या है या आत्महत्या।

शव लगभग 30-35 वर्ष के व्यक्ति का बताया जा रहा है। शव पेड़ के सहारे घुटनों पर टिका हुआ था। इससे यह अंदेशा हुआ कि हत्या को आत्महत्या की शक्ल देने के लिए यह किया गया होगा। अब सूत्रों से पता चला है कि शव के गले में एक डोरी मिली है, जो जूते की है। यह डोरी बुरी तरह से गले में कसी हुई है। अब सवाल यह है कि अगर यह आत्महत्या है तो जूते की डोरी यानी शू-लेस से कोई आत्महत्या कैसे कर सकता है। बहरहाल, कोतवाल राजेश कुमार यादव का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें