भाखड़ा नदी में युवती की लाश मिलने से सनसनी

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

हल्द्वानी से कालाढूंगी को जाने वाले मार्ग में पड़ने वाली भाखड़ा नदी में एक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवती के हाथ और गले के नीचे टैटू गुदा हुआ है। युवती की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। उसके सिर में चोट का निशान है।

मुखानी थाना पुलिस के अनुसार शनिवार की सुबह लोगों ने पुलिस को बताया कि भाखड़ा नदी में एक युवती की लाश पड़ी हुई है। जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतका के बारे में आसपास पता किया लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया गया है। पुलिस ने बताया कि युवती के सर से खून निकल रहा है। प्राथमिक जांच में माना जा रहा है कि युवती ने भाखड़ा नदी के पुल से कूदकर आत्महत्या की है। घटना के समय नदी में पानी कम था इसलिए शव ज्यादा दूर नहीं बहा। युवती की उम्र 22 से 25 साल के बीच होने का अनुमान व्यक्त किया जा रहा है। युवती ने लाल रंग का सूट पहना हुआ है। उसके हाथ पर ए और छाती पर अजीम नाम लिखा टैटू गुदा मिला। पुलिस फिलहाल तीन दिशा में का काम रही है। पहला वह घटनास्थल के पास से जानकारी जुटा रही है। दूसरा आसपास के थाना और चौकी से लापता युवतियों की जानकारी को जुटाया जा रहा है। साथ ही युवती के शरीर पर गुदे नाम के आधार पर भी तफ्तीश की जा रही है। इसके साथ ही पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया है। पुलिस ने शीघ्र ही मृतका की शिनाख्त कर लेने की बात कही है।

 

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें