अधेड़ का शव मिलने से सनसनी 

खेत से शव मिलने के बाद मौके पर लगी भीड़

खबरों की दुनिया, किच्छा

कोतवाली अंतर्गत रुद्रपुर मार्ग पर खेत में एक अधेड़ फैक्ट्री कर्मचारी का शव मिलने से सनसनी फैल गई। खेत में शव पड़ा होने की सूचना पर तमाम लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। डायल 112 पर घटना की सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और मौका मुआयना कर शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए। घटना की सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह धोनी एवं कोतवाली प्रभारी धीरेंद्र कुमार ने मौके का निरीक्षण करते हुए जांच प्रारंभ कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह रुद्रपुर मार्ग स्थित इंटरार्क कंपनी के सामने खेत में एक अधेड़ का शव पड़े होने की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। कुछ देर में तमाम लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। डायल 112 पर सूचना के बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह धोनी, कोतवाल धीरेंद्र कुमार, वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद के साथ पुलिसकर्मी बृजमोहन सिंह, देवराज सिंह एवं नवीन भट्ट की टीम क्राइम किट बॉक्स लेकर मौके पर पहुंच गई। मृतक की तलाशी के दौरान पुलिस ने मृतक के पास से बरामद आधार कार्ड के अनुसार मृतक की पहचान ग्राम देवलीखेत, मल्ली सलोनी, पोस्ट एवं तहसील रानीखेत, जनपद अल्मोड़ा निवासी 55 वर्षीय मोहन सिंह के रूप में की गई है। इस दौरान पुलिस की पूछताछ में स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक ग्राम किशनपुर स्थित सिद्धार्थ एलॉय कंपनी में नौकरी करता था और शराब पीने का आदी था। मृतक की पहचान होने के बाद पुलिस की सूचना पर सिद्धार्थ एलॉय कंपनी के एचआर राहुल पांडे मौके पर पहुंच गए और मृतक की पहचान मोहन सिंह के रूप में की। राहुल पांडे ने पुलिस को बताया कि मृतक मोहन सिंह कंपनी में करीब 2 महीने से रात्रि शिफ्ट में कार्यरत था और 22 जुलाई से कंपनी में ड्यूटी करने नहीं पहुंचा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचा दिया है। फिलहाल पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी देते हुए जांच शुरू कर दी है। घटना की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। कर्मचारी मोहन सिंह की मौत फिलहाल पहेली बनी हुई है।

 

 

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें