खनस्यूं के जंगल में शव मिलने से सनसनी

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

ओखलकांडा विकासखंड के थाना खनस्यूं क्षेत्र में सिमिलिया बैंड से लगभग दो किलोमीटर आगे, सड़क किनारे जंगल में एक शव मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। पुलिस के अनुसार शव की पहचान परिजनों ने कपड़ों के आधार पर ल्वाड़ निवासी पान सिंह मटियाली (56 वर्ष) के रूप में की है। पान सिंह करीब 20 दिन पहले लापता हो गए थे, जिसकी गुमशुदगी थाना खनस्यूं में दर्ज कराई गई थी।

शव मिलने की खबर पर राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरू भी मौके पर पहुंचे और प्रशासन से मृतक का पोस्टमार्टम हल्द्वानी में पैनल से कराने की मांग की, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह हादसा था या हत्या। थाना खनस्यूं के थानाध्यक्ष विजय पाल ने बताया कि शव कुछ दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। मृतक की पहचान उनके पुत्र चंदन सिंह ने की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। शव सड़ा-गला और क्षत-विक्षत अवस्था में मिला है। पोस्टमार्टम हल्द्वानी में कराया जाएगा और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है और इसे दुर्घटना के रूप में मान रही है।

 

 

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें