खबरों की दुनिया, नैनीताल
स्थानांतरण आदेश के विरोध में अनुशासनहीनता के आरोप सिद्ध होने पर राजस्व विभाग के वरिष्ठ सहायक विजय सिंह गैड़ा को दंडित किया गया है।
जांच रिपोर्ट में पाया गया कि उन्होंने सार्वजनिक रूप से शासकीय निर्णय की आलोचना की, कार्यालय परिसर में प्रदर्शन किया और शासकीय अभिलेखों में अनुचित हस्तक्षेप किया। इन आरोपों की पुष्टि के बाद जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने उनकी दो वार्षिक वेतन वृद्धियां दो वर्षों के लिए रोके जाने का आदेश दिया है तथा औपचारिक भर्त्सना भी की है। जिलाधिकारी ने कहा कि शासकीय सेवकों से अनुशासन और मर्यादा की अपेक्षा की जाती है।





