स्थानांतरण विरोध पर वरिष्ठ सहायक को दंड

खबरों की दुनिया, नैनीताल

स्थानांतरण आदेश के विरोध में अनुशासनहीनता के आरोप सिद्ध होने पर राजस्व विभाग के वरिष्ठ सहायक विजय सिंह गैड़ा को दंडित किया गया है।

जांच रिपोर्ट में पाया गया कि उन्होंने सार्वजनिक रूप से शासकीय निर्णय की आलोचना की, कार्यालय परिसर में प्रदर्शन किया और शासकीय अभिलेखों में अनुचित हस्तक्षेप किया। इन आरोपों की पुष्टि के बाद जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने उनकी दो वार्षिक वेतन वृद्धियां दो वर्षों के लिए रोके जाने का आदेश दिया है तथा औपचारिक भर्त्सना भी की है। जिलाधिकारी ने कहा कि शासकीय सेवकों से अनुशासन और मर्यादा की अपेक्षा की जाती है।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें