गदरपुर में फायरिंग मामले का दूसरा हमलावर भी हुआ गिरफ्तार

गदरपुर थाना पुलिस और एसओजी की टीम ने दबोचा

खबरों की दुनिया, गदरपुर

छह माह पूर्व गदरपुर में हुए फायरिंग मामले में गदरपुर थाना पुलिस और एसओजी की टीम ने फरार चल रहे 10 हजार रुपये की इनामी दूसरे हमलावर को भी गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गदरपुर में 15 मई 2025 को ग्राम कलकत्ता निवासी बलविंदर सिंह पर जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायरिंग की गयी थी। इसमें बलविंदर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया था। घटना के बाद हमलावर फरार हो गए थे। बाद में पीड़ित बलविंदर सिंह के भाई बलजीत सिंह ने पुलिस को तहरीर सौंपी थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने ग्राम कलकत्ती, थाना गदरपुर निवासी करनैल सिंह उर्फ पिन्टू रोढ़ी और उसके साथी गुरबाज सिंह उर्फ मानू के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कर तलाश शुरू कर दी थी। दोनों पर इनाम भी घोषित किया गया था।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि 10 दिसंबर की रात को पुलिस ने 25 हजार के इनामी फरार गुरबाज सिंह उर्फ मानू को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। जबकि करनैल सिंह उर्फ पिंटू रोढ़ी फरार चल रहा था। उन्होंने बताया कि रविवार की सुबह सूचना मिली कि फरार दस हजार का इनामी करनैल सिंह उर्फ पिंटू रोढ़ी जाफरपुर मोड़ से होते हुए कहीं जा रहा है। सूचना पर गदरपुर थानाध्यक्ष संजय पाठक, एसओजी प्रभारी जसवीर सिंह चौहान पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस टीम को करनैल सिंह भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर कुछ दूरी पर उसे पकड़ लिया। रविवार को पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें