
खबरों की दुनिया, हल्द्वानी
गौलापार में सिंचाई के लिए पानी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन किया। चेतावनी दी कि जल्द पानी की आपूर्ति सुचारू नहीं हुई तो उग्र आंदोलन होगा।
मंगलवार को पूर्व बीडीसी सदस्य अर्जुन बिष्ट के नेतृत्व में ग्रामीण उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचें। यहां उन्होंने प्रशासन व सिंचाई विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि गौलापार सिंचाई की मात्र एक ही बेरीघाट नहर है। पूर्व में बेरीघाट बरसाती नहर बनाकर पानी उपलब्ध कराया जाता था लेकिन अब नहर में पानी नहीं छोड़ा जा रहा है। वर्तमान में गौलापार क्षेत्र में धान की रोपाई की जा रही है, एकमात्र नहर में पानी नहीं होने से किसानों को धान रोपाई में दिक्कत हो रही है। उन्होंने एसडीएम राहुल साह से सिंचाई विभाग से नहर में पानी शुरू कराने की मांग की। इस बाबत उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा। इस दौरान लीला बिष्ट, महेश बिष्ट, कला देवी, गुंजन, खष्टी देवी, विमला, भगवती, ममता, रितेश, मनीष, अतुल चौहान, उदय जोशी आदि मौजूद रहे।






