
वाहन में चालक समेत नौ लोग थे सवार
खबरों की दुनिया, हल्द्वानी
भवाली-अल्मोड़ा मोटर मार्ग में कैंची धाम के पास गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बाबा नीम करौली महाराज के दर्शन के लिए निकले श्रद्धालुओं की यह यात्रा तीन लोगों के लिए अंतिम साबित हुई।
जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह बरेली (उत्तर प्रदेश) के इज्जतनगर क्षेत्र से नौ लोग एक स्कॉर्पियो वाहन से कैंची धाम जा रहे थे। सुबह करीब साढ़े नौ बजे भवाली से लगभग तीन किलोमीटर आगे निगलाट के पास वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 50 फीट गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाहन के खाई में गिरने की तेज आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस व प्रशासन को सूचना दी। ग्रामीणों ने पुलिस और एसडीआरएफ के पहुंचने से पहले अपने स्तर पर रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया। मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने तुरंत रेस्क्यू अभियान शुरू किया। खाई की गहराई अधिक होने के कारण रेस्क्यू अभियान चुनौतीपूर्ण रहा। ग्रामीणों के सहयोग से एसडीआरएफ ने सभी घायलों और मृतकों को खाई से बाहर निकालकर सड़क तक पहुंचाया। इसके बाद सभी को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। एसडीआरएफ की सब इंस्पेक्टर भावना ने बताया कि स्कॉर्पियो में चालक समेत कुल नौ लोग सवार थे। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हैं। मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की सूचना परिजनों को फोन के माध्यम से दे दी गई है। वहीं नैनीताल के क्षेत्राधिकारी (सीओ) ने बताया कि पुलिस ने मृतकों और घायलों का विवरण जारी कर दिया है। प्रथम दृष्टया हादसे का कारण चालक को नींद की झपकी आना माना जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है।
हादसे के मृतक
1. गंगा देवी पत्नी भूप राम उम्र 55 वर्ष,
2. बृजेश कुमारी पत्नी राहुल पटेल उम्र 26 वर्ष निवासीगण ग्राम चावण पोस्ट मुड़िया थाना इज्जतनगर बरेली,
3. नैंसी गंगवार पुत्री जयपाल सिंह गंगवार निवासी पीलीभीत बरेली उम्र 24 वर्ष,
———-
हादसे के घायल
1. ऋषि पटेल उर्फ यूवी पुत्र राहुल पटेल उम्र 7 वर्ष
2. स्वाति पत्नी भूप राम उम्र 20 वर्ष,
3. अक्षय पुत्र ओमेंद्र सिंह उम्र 20 वर्ष
4. राहुल पटेल पुत्र भूप राम उम्र 35 वर्ष, निवासीगण ग्राम चावण पोस्ट मुड़िया थाना इज्जतनगर बरेली,
5. करन उर्फ सोनू पुत्र जितेंद्र निवासी गुजरात उम्र 25 वर्ष,
6. ज्योति पत्नी करन निवासी गुजरात उम्र 25 वर्ष





