लालकुआं में तेज रफ्तार हाइवा ने स्कूटी सवार दंपती को कुचला, मौके पर मौत

ट्रैक्टर-ट्रॉली को ओवरटेक करते समय हुई दुर्घटना, राम निवास सेंचुरी पेपर मिल में मुंशी थे

खबरों की दुनिया, लालकुआं

नगर के पास ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में शनिवार को एक सड़क हादसे में स्कूटी सवार दंपती की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों की पहचान कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना स्थल का निरीक्षण पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने किया। परिवार में भीषण शोक का माहौल है।

जानकारी के अनुसार, लालकुआं के राम निवास उर्फ पप्पू शर्मा (56) अपनी पत्नी मालती शर्मा (53) के साथ किसी परिचित से मिलने वीआईपी कॉलोनी बिंदुखत्ता जा रहे थे। इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गुरुद्वारे के पास ट्रांसपोर्ट नगर में लालकुआं की ओर से तेज रफ्तार हाइवा ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को ओवरटेक करने के प्रयास में स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि टक्कर इतनी तेज थी कि पति-पत्नी को संभलने का कोई मौका नहीं मिला। हेलमेट पहनने के बावजूद राम निवास और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हाइवा चालक दुर्घटना के बाद फरार हो गया। राम निवास सेंचुरी पेपर मिल में मुंशी के पद पर कार्यरत थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चालक की पहचान करने में जुट गई है। नगर में लगातार बढ़ते भारी वाहन हादसों के कारण स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में वाहनों की गति पर नियंत्रण लगाया जाए, ताकि भविष्य में ऐसे दुखद हादसों को रोका जा सके।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें