किशोरी की संदिग्ध मौत के बाद डोईवाला में बवाल

लोगों ने मुख्य मार्ग में लगाया जाम, पुलिस ने किया लाठी चार्ज

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी/देहरादून

उत्तराखंड के डोईवाला में कुड़कावाला स्थित क्रशर प्लांट में 13 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध हालात में हुई मौत के बाद रविवार को डोईवाला में बवाल हो गया। घटना से क्रोधित लोगों ने दोपहर तक नगर के मुख्य मार्ग में जाम लगा दिया। हिंदूवादी संगठन भी इस विरोध प्रदर्शन में कूद पड़े। दोपहर बाद आक्रोशित भीड़ ने कोतवाली का घेराव करने का प्रयास किया। नोकझोंक में पत्थरबाजी के बीच पुलिस पर चूड़ियां भी फेंकी गईं, जिसमें एक पुलिसकर्मी चोटिल हो गया। बवाल बढ़ने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर महिलाओं समेत अन्य लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।

डोईवाला कोतवाली के एसएसआई विनोद कुमार ने बताया कि इस मामले में किशोरी के पिता की तहरीर पर क्रशर प्लांट से जुड़े दो नामजद आरोपियों मोमीन और मोबीन के खिलाफ दुष्कर्म, हत्या और पॉक्सो ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। कई संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी नहीं मिली है। पोस्टमार्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट में किशोरी के साथ किसी भी प्रकार का शारीरिक उत्पीड़न और चोट आदि के निशान नहीं मिले हैं। गहन जांच के बाद जो तथ्य सामने आएंगे, उसके मुताबिक आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें