
खबरों की दुनिया, हल्द्वानी
सितारगंज क्षेत्र में रोडवेज बस ने बाइक सवार पिता-पुत्र को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे 26 वर्षीय बेटे रामनिवास की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके 55 वर्षीय पिता जसवंत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।
जसवंत सिंह अपने बेटे के साथ कनपुरा मटिया से बाइक से तुर्का तिसौर के पास हाईवे पार कर रहे थे। तभी खटीमा की ओर से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में रामनिवास की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल जसवंत सिंह को उप जिला अस्पताल लाया गया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा तथा रोडवेज बस को भी कब्जे में ले लिया है। घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।






