नकल प्रकरण पर जनसुनवाई को हल्द्वानी पहुंचे सेवानिवृत्त न्यायाधीश ध्यानी 

शुक्रवार और शनिवार को हल्द्वानी सर्किट हाउस में होगी सुनवाई

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

स्नातक प्रतियोगी परीक्षा-2025 के दौरान हुए कथित नकल प्रकरण की जांच अब आमजन और अभ्यर्थियों के सामने होगी। माननीय न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) यूसी. ध्यानी की अध्यक्षता में गठित एकल सदस्यीय जांच आयोग 3 और 4 अक्टूबर को सर्किट हाउस, काठगोदाम, हल्द्वानी में जनसुनवाई करेगा।सुनवाई के लिए गुरुवार को माननीय न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) यूसी. ध्यानी हल्द्वानी पंहुच गए हैं।

वह 3 अक्टूबर (शुक्रवार) को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक हल्द्वानी सर्किट हाउस में जनसुनवाई एवं जन संवाद करेंगे। 4 अक्टूबर (शनिवार) को भी सुबह 10 बजे से 11 बजे तक जनसुनवाई व जन संवाद होगा। इस संबंध में अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि जनसुनवाई व जन संवाद का उद्देश्य सभी अभ्यर्थियों, नागरिकों और हितधारकों की बातें सीधे आयोग तक पहुंचाना है। आयोग की जांच को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए अपील की है कि अधिक से अधिक लोग उपस्थित होकर अपनी शिकायतें और सुझाव आयोग के समक्ष रखें।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें