
-जिला पंचायत अध्यक्ष नैनीताल का चुनाव परिणाम हाईकोर्ट के अंतिम निर्णय के अधीन
खबरों की दुनिया, नैनीताल
नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए गुरुवार रात 12 बजे के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने एक बार फिर मतगणना प्रक्रिया शुरू करायी जो आधी रात तीन बजे तक चली जिसके बाद मतगणना के परिणाम को कोषागार के डबल लॉक में रिजर्व रख लिया गया। अब चुनाव परिणाम हाईकोर्ट के अधीन है। वहीं, राज्य निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर पंचायत चुनाव सकुशल संपन्न होने की जानकारी देते हुए आदर्श आचरण संहिता खत्म होने की घोषणा कर दी है।
जानकारी के अनुसार, जिला पंचायत के 27 सदस्यों में से भाजपा के 12 सदस्यों ने मतदान किया। इसके बाद हाईकोर्ट के निर्देश पर कांग्रेस के 10 सदस्यों ने कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान किया जबकि पांच सदस्य कथित तौर पर अगवा किए जाने के आरोप के बाद से लापता थे। अब पांच लापता सदस्य कांग्रेस और भाजपा की नैया पार लगाने के लिए संकट मोचन का काम करेंगे। वहीं, हाईकोर्ट द्वारा दिए गए निर्देश के बावजूद पुलिस लापता सदस्यों को खोज नहीं सकी। इसके बाद पंचायती राज एक्ट के आधार पर जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना सिंह ने गुरुवार देर रात मतगणना का कार्य पूरा कराया। मतगणना के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पंचायत चुनाव में एसएसपी के स्तर से मामले की फाइनल जांच रिपोर्ट जमा नहीं की गई है। कोर्ट के आदेश के बाद मतदान की प्रक्रिया रुकी हुई थी। आयोग द्वारा दिया गया समय भी पूर्ण हो गया। इस संबंध में चुनाव आयोग को विस्तृत रिपोर्ट भेजी गई है जिसमें हाईकोर्ट में विचाराधीन मामले की भी जानकारी दी गई ताकि दोबारा मतदान की स्थिति स्पष्ट हो सके।
इसके बाद चुनाव आयोग द्वारा दिए गए निर्देश के आधार पर बताया गया कि जिला निर्वाचन अधिकारी को चुनाव स्थगित करने का अधिकार नहीं है। पंचायती राज एक्ट में उल्लेख है कि चुनाव के तुरंत बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे। आयोग के निर्देश के बाद आयोग के ऑब्जर्वर की उपस्थिति में मतदान प्रक्रिया वीडियोग्राफी करते हुए संपूर्ण की गई। इसके बाद चुनाव परिणाम को रिजर्व रख लिया गया और एक प्रति चुनाव आयोग को भेजी गई है। चुनाव परिणाम को हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान पेश किया जाएगा। इसके बाद चुनाव परिणाम आधारित घोषणा और मामले में फैसला लिया जाएगा।





