रेस्टोरेंट को बनाया बार, संचालक पर एफआईआर

पकड़े जाते ही गिड़गिड़ाने लगा रेस्टोरेंट का संचालक

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

शराब ठेके के पास रेस्टोरेंट चलाने वाले एक व्यक्ति ने अपने रेस्टोरेंट को बार में तब्दील कर दिया। पुलिस ने छापा मारा तो लोगों को रेस्टोरेंट में जाम छलकाते पकड़ा। पुलिस ने रेस्टोरेंट संचालक को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

टीपीनगर चौकी प्रभारी मनोज कुमार ने टीम के साथ शुक्रवार को फायर स्टेशन के पास स्थित अधिकारी फास्ट फूड रेस्टोरेंट में छापा मारा। रेस्टोरेंट में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। पुलिस अंदर पहुंची तो भगदड़ मच गई। अंदर लोग शराब पी रहे थे। रेस्टोरेंट में टेबल्स बीयर और शराब की खाली और भरी बोतलों से भरी पड़ी थी। पुलिस ने मौके से रेस्टोरेंट संचालक पदमपुर देवलिया गोरापड़ाव निवासी शंकर सिंह अधिकारी पुत्र दीवान सिंह अधिकारी को हिरासत में ले लिया। पकड़े जाते ही वह गिड़गिड़ाने और माफी मांगने लगा। पुलिस ने मौके से शराब बरामद की है। आरोपी के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें