खबरों की दुनिया, हल्द्वानी
शराब ठेके के पास रेस्टोरेंट चलाने वाले एक व्यक्ति ने अपने रेस्टोरेंट को बार में तब्दील कर दिया। पुलिस ने छापा मारा तो लोगों को रेस्टोरेंट में जाम छलकाते पकड़ा। पुलिस ने रेस्टोरेंट संचालक को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
टीपीनगर चौकी प्रभारी मनोज कुमार ने टीम के साथ शुक्रवार को फायर स्टेशन के पास स्थित अधिकारी फास्ट फूड रेस्टोरेंट में छापा मारा। रेस्टोरेंट में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। पुलिस अंदर पहुंची तो भगदड़ मच गई। अंदर लोग शराब पी रहे थे। रेस्टोरेंट में टेबल्स बीयर और शराब की खाली और भरी बोतलों से भरी पड़ी थी। पुलिस ने मौके से रेस्टोरेंट संचालक पदमपुर देवलिया गोरापड़ाव निवासी शंकर सिंह अधिकारी पुत्र दीवान सिंह अधिकारी को हिरासत में ले लिया। पकड़े जाते ही वह गिड़गिड़ाने और माफी मांगने लगा। पुलिस ने मौके से शराब बरामद की है। आरोपी के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।




