जंगल में फंसे तीन युवकों का रात में रेस्क्यू

डीएम नैनीताल के निर्देश पर शुरू हुआ तेज़ राहत अभियान

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

7 अगस्त की शाम, रानीकोटा – फतेहपुर – छड़ा मार्ग पर आड़ियां छड़ा के बीच भारी मलबा गिरने से जंगल में हिमांशु बदलाकोटी और उनके दो साथी फंस गए। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी नैनीताल के त्वरित निर्देश पर एसडीएम नैनीताल नवाजिश खलीक, एसडीएम कालाढूंगी परितोष वर्मा और जिला आपदा प्रबंध अधिकारी कमल मेहरा ने समन्वित राहत अभियान शुरू किया। राहत योजना के तहत, नैनीताल की ओर से एसडीएम नैनीताल और कोटाबाग की ओर से एसडीएम कालाढूंगी अपनी-अपनी टीमों के साथ मौके पर पहुंचे। मलबा हटाने, कोटाबाग के रास्ते से लोगों को निकालने और स्थानीय स्तर पर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के प्रयास तुरंत शुरू किए गए।

बारिश और अंधेरे के बावजूद जिला आपदा कंट्रोल रूम से लगातार समन्वय बनाए रखा गया। अंततः रात 10:30 बजे प्रशासन की सूझबूझ और टीमवर्क से तीनों युवकों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। यह अभियान नैनीताल प्रशासन की तत्परता और संवेदनशीलता का उदाहरण है। बचाव कार्य के बाद तीनों युवकों ने नैनीताल प्रशासन का आभार जाता है

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें