
खबरों की दुनिया, हल्द्वानी
नैनीताल जिले में अगले दो दिनों तक भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है। जिले में रेड अलर्ट घोषित किया गया है। इसके बाद 14 और 15 अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट रहेगा।
बारिश का क्रम जारी है और साथ ही मानसून और भी मजबूत हो गया है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार नैनीताल जिले में सोमवार को रेड अलर्ट था। इसके अलावा मंगलवार और बुधवार को भी भारी से अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट रहेगा। 14 और 15 अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट रहेगा। इधर, हल्द्वानी में सोमवार को मूसलाधार बारिश हुई। बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आई है। तापमान में भी काफी कमी दर्ज की गई है।


