वर्दी पहनकर रील बनाना पड़ा महंगा, रियल पुलिस ने दिखाया थाना

बड़े आदमी की खिदमद में दरोगा को दिखाया तैनात

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

पुलिस की वर्दी पहन कर रील बनाना दो युवकों को भारी पड़ गया। असली पुलिस ने उन्हें असली थाने के दर्शन करा दिए। इसके बाद उन्होंने न केवल सोशल मीडिया पर अपलोड वीडियो हटाया, बल्कि लिखित में माफीनामा भी लिखा। घटना मुखानी थाना क्षेत्र की है।

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था। इस वीडियो में दिखाया गया कि एक अमीर एक लग्जरी वाहन में सवार में है। वह एक गाड़ी से एक बड़ी इमारत के बाहर पहुंचता है। बड़े आदमी की आवभगत में एक दरोगा को दिखाया गया, जो पहले बड़े आदमी के लिए गाड़ी का दरवाजा खोलता है और फिर इमारत का। दरअसल, वीडियो के जरिये ये पुलिस को शर्मसार करने का प्रयास था। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने मामले में कार्रवाई के आदेश दिए। जांच में जुटी कोतवाली पुलिस ने दोनों युवकों को तलाश लिया और थाने ले आई। दोनों युवकों की पहचान दिनेश निवासी हल्द्वानी और दिव्यांश निवासी मुखानी के रूप में हुई। दोनों युवकों को कोतवाली लाकर पूछताछ की गई। युवकों ने बताया कि उन्होंने वर्दी हल्द्वानी बाजार से खरीदी और फिर वीडियो बनाया। दोनों ने अपने किए पर माफी मांगी। पुलिस ने दोनों का चालान किया है। एसएसपी का कहना है कि इस तरह की हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें