केवाईसी लंबित होने पर भी मिलेगा राशन

जिले में अब भी करीब 2.88 लाख यूनिट की केवाईसी शेष

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

राशन कार्ड धारकों के लिए राहत भरी खबर है। जिन उपभोक्ताओं की केवाईसी अभी तक पूरी नहीं हो पाई है, उन्हें भी सरकारी सस्ता गल्ला दुकानों से राशन उपलब्ध कराया जाएगा। जिले में राशन कार्ड यूनिट की केवाईसी प्रक्रिया लगातार जारी है, वहीं दिसंबर माह का राशन वितरण भी शुरू कर दिया गया है।

नैनीताल जिले में कुल लगभग 9.60 लाख राशन कार्ड यूनिट पंजीकृत हैं। इनमें केवाईसी का कार्य गतिमान है। हालांकि 31 दिसंबर को केवाईसी की अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी, इसके बावजूद प्रक्रिया अब भी जारी है। 15 दिसंबर तक जिले में लगभग 50 प्रतिशत यूनिट की केवाईसी पूरी हो चुकी थी। इसके बाद बीते करीब एक माह में 20 प्रतिशत और उपभोक्ताओं की केवाईसी कराई गई है। फिलहाल करीब 30 प्रतिशत यानी लगभग 2.88 लाख यूनिट की केवाईसी होना बाकी है। इधर दिसंबर माह का राशन सरकारी सस्ता गल्ला दुकानों पर वितरित किया जा रहा है। कई दुकानों पर चावल पहुंच चुका है, जबकि शेष दुकानों पर भी शीघ्र आपूर्ति की जाएगी। खाद्य पूर्ति विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिन उपभोक्ताओं की केवाईसी अभी नहीं हुई है, उन्हें राशन से वंचित नहीं किया जा रहा है। हालांकि विभाग ने सभी राशन कार्ड धारकों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपनी केवाईसी प्रक्रिया पूरी करा लें, ताकि भविष्य में राशन कार्ड निरस्त होने जैसी समस्या से बचा जा सके।

जिला पूर्ति अधिकारी मनोज वर्मन ने बताया कि केवाईसी का कार्य निरंतर जारी है और प्रतिदिन इसमें वृद्धि हो रही है। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसी भी पात्र उपभोक्ता को राशन वितरण से वंचित न रखा जाए।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें