खबरों की दुनिया, रुद्रपुर
राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर ऊधमसिंह नगर जनपद में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज बागवाला की छात्रा अनन्या कुमारी को एक दिन के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) का दायित्व सौंपा गया। सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल ने अनन्या को विधिवत पदभार ग्रहण कराया।
कार्यक्रम के दौरान शिक्षा, खेल एवं अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली जनपद की 40 मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया गया। इनमें से तीन छात्राएं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं, जिन्होंने जिले का नाम रोशन किया है।
कार्यक्रम में विशाखा दिवाकर ने अपनी संघर्षपूर्ण जीवन यात्रा साझा की। उन्होंने बताया कि माता-पिता के असामयिक निधन के बावजूद उन्होंने विषम परिस्थितियों में हार नहीं मानी और निरंतर परिश्रम से सफलता प्राप्त की। वर्तमान में वे वन दरोगा के पद पर चयनित हैं। अपनी प्रेरक कहानी साझा करते समय वे भावुक हो गईं, जिससे उपस्थित छात्राएं गहराई से प्रभावित हुईं।जिला प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन ने बालिकाओं के अधिकार, संरक्षण तथा चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की विस्तृत जानकारी दी। वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. केके अग्रवाल ने कहा कि आज की बालिकाएं हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रही हैं। उन्होंने बताया कि पीसीपीएनडीटी अधिनियम के अंतर्गत लिंग परीक्षण जैसी अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए सरकार द्वारा योजना संचालित की जा रही है, जिसके तहत सूचना देने वाले को 50 हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस कुंवर ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बालिकाओं ने नए आयाम स्थापित किए हैं और सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उन्हें आगे बढ़ने के पर्याप्त अवसर मिल रहे हैं। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी नंदिनी तोमर, जिला कार्यक्रम अधिकारी मुकुल चौधरी, रवि प्रजापति, भैरव दत्त पांडे, हिमांशु मुस्युनी, निधि शर्मा, प्रदीप मेहर सहित अनेक अधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बिंदुवासिनी ने किया।

