
खबरों की दुनिया हल्द्वानी
शनिवार की रात को हुई मूसलाधार बारिश कालाढूंगी, कोटाबाग, बैलपड़ाव व चकलुवा में आफत बन गई। कोटाबाग गुरूडी नाला, बैलपड़ाव में करकरट नाला, मेथिसाह व निहाल नाला उफान पर आ गए। इस कारण कई घरों में पानी व मलबा घुस गया। बारिश से किसानों की फसलों को भी नुकसान हुआ है। दो पोल्ट्री फार्म में मलबा व पानी आने से तीन हजार से अधिक मुर्गियां भी मर गईं।
ग्राम कमोला, धमोला, भीमपुरी, कालाढूंगी बंदोबस्ती, रामपुर, विदरापुर, गुलजारपुरबंकी व रतनपुर क्षेत्रों में अधिक नुकसान हुआ है। एसडीएम परितोष वर्मा ने राजस्व विभाग की टीम के साथ नुकसान वाले क्षेत्रों को निरीक्षण किया। बैलपड़ाव के रतनपुर में रमेश तिवारी के दो पोल्ट्ऱी फार्म में मलबा व पाने घुसने से 3000 से अधिक मुर्गियां मर गई और सामना व दाना भी खराब हो गया। उन्होंने बताया कि उन्हें करीब तीन लाख से अधिक नुकसान हुआ है। पार्वती देवी के घर में पानी व सिल्ट घुसने से राशन का सामान खराब हो गया। आनंदी देवी का शौचालय, दीवार व टैंक क्षतिग्रस्त हुआ है। सांसद प्रतिनिधि भगवान तिवारी व सामाजिक कार्यकर्ता सुरजीत सिंह ने प्रशासन से आपदाग्रस्त लोगों को उचित मुआवजा देने की मांग की है। उधर, एसडीएम परितोष वर्मा ने बताया कि आपदा को लेकर प्रशासन अलर्ट है। आपदा आने पर ग्रामीण राजस्व व पुलिस प्रशासन को तुरंत फोन करें। राजस्व टीम आपदा ग्रस्त क्षेत्र की रिपोर्ट बना रही है। जल्द ही आपदा ग्रस्त परिवारों को सहायता राशि दी जाएगी।





