हल्द्वानी के कुसमखेड़ा इलाके में राधिका ज्वेलर्स चोरी का खुलासा

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

हल्द्वानी के कुसमखेड़ा इलाके में हुई राधिका ज्वेलर्स की चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस मामले में एक बड़े अंतर्राष्ट्रीय गिरोह के चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, अन्य आरोपियों की तलाश अभी जारी है।

जांच में सामने आया कि चोरों ने ज्वेलर्स के पास एक दुकान किराए पर लेकर वहां रहना शुरू किया और योजना बनाकर चोरी को अंजाम दिया। गिरफ्तार आरोपियों में नेपाल, महाराष्ट्र और झारखंड के रहने वाले लोग शामिल हैं। गिरोह का मुख्य सरगना झारखंड का मकसूद और महाराष्ट्र का तनवीर बताया जा रहा है।

एसएसपी ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 54 ग्राम सोने और 7.25 किलोग्राम चांदी के जेवरात बरामद किए गए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 22 लाख रुपये है। चोरी में इस्तेमाल की गई बोलेरो कार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस के अनुसार इस वारदात में चार से ज्यादा लोग शामिल थे और उनकी तलाश के लिए टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को कई अहम सुराग मिले, जिनके आधार पर चोरी का खुलासा किया गया। राधिका ज्वेलर्स में यह चोरी 20 दिसंबर को हुई थी, जिसके बाद से पुलिस मामले की गहन जांच कर रही थी। एसएसपी ने भरोसा दिलाया कि फरार आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें