
खबरों की दुनिया, हल्द्वानी
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने 28 अगस्त से एक सितंबर तक पूरे राज्य में अधिकांश स्थानों पर मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है। कई जगह अतिवृष्टि भी हो सकती है।
27 अगस्त को कहीं-कहीं बारिश की संभावना है और कहीं भी ऑरेंज अलर्ट नहीं है। 28 अगस्त से मौसम में बदलाव शुरू हो जाएगा। पूरे राज्य में हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले को अधिकांश स्थानों में बारिश के तीव्र दौर देखने को मिल सकते हैं वहीं 29 अगस्त से एक सितंबर तक पूरे राज्य में बारिश के तीव्र दौर रह सकते हैं। खासतौर से 28 और 29 अगस्त को कई जिलों में बारिश का रेड अलर्ट रहने की भी संभावना है। 29 अगस्त को नैनीताल जिले में भारी से भी अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है।






