23 जुलाई को रवाना होंगी पोलिंग पार्टियाँ, 24 को होगा प्रथम चरण का मतदान

पंचायत चुनाव को लेकर जिलाधिकारी ने लोहाघाट-पाटी में की तैयारियों की गहन समीक्षा

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 के प्रथम चरण के मतदान को सफल, शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मनीष कुमार ने मंगलवार को विकास खंड लोहाघाट व पाटी का स्थलीय निरीक्षण कर चुनाव तैयारियों की गहन समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी कार्यालय लोहाघाट और पाटी सहित कलचौड़ा, मल्ला ढेक, खेतीखान, धुनाघाट जैसे विभिन्न मतदान केंद्रों का भी दौरा कर मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने निर्वाचन से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं को पारदर्शी, व्यवस्थित और समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी ने बताया कि मतदान से एक दिन पूर्व, 23 जुलाई को सुबह 6:00 बजे से पोलिंग पार्टियों की रिपोर्टिंग शुरू होगी, जिसके उपरांत सुबह 8:00 बजे से उन्हें निर्वाचन सामग्री के साथ मतदान स्थलों के लिए रवाना किया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया की जनपद में चुनाव के दौरान आपदा की स्थिति को देखते हुए सभी आवश्यक सावधानियां सुनिश्चित की गई हैं। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन पर्याप्त सुरक्षा बल की तैनाती की गई है, ताकि #मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके। सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी पुलिस अधीक्षक चंपावत स्वयं कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि किसी आपदा या आकस्मिक परिस्थिति के चलते किसी मतदान केंद्र पर 24 जुलाई को मतदान नहीं हो पाता है तो उसके लिए 28 जुलाई को वैकल्पिक तिथि निर्धारित की गई है। इसी तरह, 28 जुलाई को संभावित मतदान की स्थिति में 30 जुलाई का दिन रिजर्व रखा गया है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। मतदान स्थलों की व्यवस्था जैसे विद्युत आपूर्ति, पेयजल, शौचालय, सफाई आदि स्थिति का भी उन्होंने विशेष निरीक्षण कर संतोष व्यक्त किया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी श्री जयवर्धन शर्मा, उपजिलाधिकारी नितेश डागर, खंड विकास अधिकारी कवींद्र रावत (लोहाघाट), अवनीश सिंह (पाटी), निर्वाचन अधिकारी विम्मी जोशी (लोहाघाट) एवं नंदन प्रसाद आगरी (पाटी) सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें