गोलीकांड में पुलिस ने पांच लोगों पर किया नामजद मुकदमा

करीब एक दर्जन अज्ञात लोगों पर भी हुआ मुकदमा

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

देवलचौड़ बिड़ला स्कूल के पास हुए गोलीकांड और पथराव के मामले में पुलिस ने पांच नामजद और 12 अज्ञात लोगों पर हत्या का प्रयास, मारपीट और बलवा की धाराओं में मुकदमा किया गया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी के सहयोगियों को हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि शीघ्र ही मुख्य आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में होगा।

रामपुर रोड स्थित चांदनी चौक बल्यूटिया आनंदपुर निवासी जितेंद्र सिंह मेहरा ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा कि बीती 23 जून को शाम साढ़े सात बजे उसका छोटा भाई हरीश सिंह मेहरा अपने साथी नीरज भगत, भूपेंद्र सिंह बोरा व गणेश सिंह दरम्वाल के साथ कार से बिड़ला स्कूल से छड़ायल की ओर जा रहा था। उस समय कार को नीरज भगत चला रहा था। कार सवार तीनतास प्रेमपुर लोश्ज्ञानी रोड के पार पहुंचे और बिड़ला स्कूल की तरफ मुड़ गए। इस दौरान मौके पर पहले से ही रोहित मंडोला उर्फ राजा व उसके 10-12 हथियारबंद साथी घात लगाकर बैठे थे। जैसे ही कार सवार उनके पास पहुंचे सभी ने कार के ऊपर हमला कर दिया। हमलावर कार में बैठे लोगों को मारने लगे। रोहित मंडोला ने अपनी पिस्टल से हरीश मेहरा के ऊपर फायर कर दिया। हालांकि गोली बीच-बचाव कर रहे भूपेंद्र को लग गई। रोहित ने फिर दूसरा फायर किया और दूसरी गोली भी भूपेंद्र को लगी। रोहित के साथ हमला करने वालों में अन्नू बिष्ट, अक्षय रंगवाल, उज्जवल परगांई के हाथ में हथियार थे और बाकी करीब सात से आठ लोग हाथों में डंडा लेकर हमला कर रहे थे। हमले में भूपेंद्र, गणेश व हरीश सिंह मेहरा गंभीर रूप से घायल हो गए। सबको उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। घटना में कार चला रहा नीरज भगत किसी तरह से वहां से भाग गया और पास में ही छुपकर अपने मोबाइल से उसने घटना की वीडियो बना ली। हमलावरों ने कार पर पथराव भी किया। हमलावर लोगों को जान से मारने की नीयत से हमला कर रहे थे। कोतवाल राजेश कुमार यादव का कहना है कि पुलिस मुख्य आरोपित रोहित मंडोला को शीघ्र गिरफ्तार कर लेगी। उसके 12 साथियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। शीघ्र ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें