
खबरों की दुनिया, रामनगर
रामनगर में आठ युवकों ने एक युवक का अपहरण कर लिया। पुलिस ने नाकाबंदी कर अपहरण करने वाले आठ युवकों को हल्दुआ बैरियर के पास से दबोच लिया। कोतवाल सुशील कुमार ने बताया कि दीपक कालरा पुत्र महावीर सिंह निवासी दादरी हरियाणा ने रामनगर कोतवाली को सूचना दी कि उसके भाई रामनगर देवीदयाल बिल्डिंग निवासी राधा मोहन को कुछ अज्ञात लोग जबरन अपने वाहन में डालकर ले गए हैं। पुलिस ने तुरंत जिले की सीमा पर नाकाबंदी करते हुए हल्दुआ बैरियर से कार संख्या एचआर26एफएच 9594 को कब्जे में लेकर अपहरण में शामिल मोहित पुत्र जोगेंद्र, प्रियांशु पुत्र जोगेंद्र, निखिल पुत्र वीरेंद्र, साहिल पुत्र अनिल, अनिल पुत्र बलवंत, सोमवीर पुत्र मेघराज, रॉबिन पुत्र संदीप, गौरव पुत्र राकेश निवासीगण हरियाणा को गिरफ्तार कर अपहृत राधा मोहन को भी बरामद कर लिया। कोतवाल सुशील कुमार ने बताया कि यह घटना पैसों के लेनदेने को लेकर घटित हुई है। मामले में आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है।

