पुलिस ने बस से मंगाई विदेशी शराब की खेप पकड़ी

खुले बाजार में 70 हजार से अधिक है कीमत

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

पुलिस ने बस से लाई गई महंगी विदेशी शराब की खेप पकड़ी है। पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है, जिसके पास से शराब की 27 बोतलें बरामद कीं। बरामद शराब की खुले बाजार में कीमत 70 हजार रुपये से भी अधिक है।

कोतवाली पुलिस के मुताबिक एसआई मनोज कुमार, कांस्टेबल जगदीश भंडारी और मोहम्मद अजहर तिकोनिया स्थित जल निगम के सामने पहुंचे तो उन्हें एक होटल की पार्किंग में जाता व्यक्ति दिखाई दिया, जिसके पास एक बड़ी पेटी थी। पुलिस ने उसे रोका और पूछा तो आरोपी बोला यह सिर्फ एक पार्सल है। पुलिस ने पेटी खोल कर देखी तो उसमें महंगी विदेश शराब की 27 बोतलें थी। आरोपी ने अपना नाम गिरीश चंद्र शर्मा पुत्र स्व. बिशन दत्त शर्मा निवासी जय दुर्गा कॉलोनी नवाबी रोड बताया। साथ ही बताया कि शेरे पंजाब के निक्की ने कहा था ये पेटी बस से उतरेगी और तुम अपने पास रख लेना। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें