
खबरों की दुनिया, रामनगर
बीते वर्ष 25 अप्रैल को नाबालिग किशोरी के अपहरण के मामले में रामनगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अपहरण के आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, पीड़िता के परिजन द्वारा कोतवाली रामनगर में तहरीर दी गई थी कि उनकी लगभग 17 वर्षीय नाबालिग पुत्री बिना बताए घर से चली गई है। मामले की जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी सुधांशु रावत, पुत्र सोहन सिंह, निवासी राम पार्क, लोनी, इलायचीपुर, जनपद गाजियाबाद (उम्र लगभग 20 वर्ष) ने किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने तकनीकी एवं मैनुअल सूचनाओं के आधार पर लगातार प्रयास करते हुए आरोपी को दिल्ली के कश्मीरी गेट क्षेत्र स्थित तिलक गली से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के कब्जे से अपहृत नाबालिग किशोरी को सुरक्षित बरामद किया गया। किशोरी का चिकित्सकीय परीक्षण कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई पूरी करने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। कोतवाल सुशील कुमार ने बताया कि नाबालिगों से जुड़े अपराधों को पुलिस अत्यंत गंभीरता से ले रही है और ऐसे मामलों में संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।




