
हल्द्वानी : 15 जून को कैंची धाम का स्थापना दिवस भी है। स्थापना दिवस पर कैंची धाम में लाखों की संख्या में भक्तों के पहुंचने की उम्मीद है। इसे देखते हुए पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। लाखों की संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद को देखते हुए पुलिस ने रूट डायवर्ट भी किया है| हल्द्वानी से पर्यटकों को शटल सेवा के माध्यम से भेजा जाएगा|
बता दें कि वर्तमान में नैनीताल समेत सभी पर्यटन स्थल पर्यटकों से गुलजार हैं। पर्यटकों की आमद इतनी है कि सड़कें पर्यटक वाहनों के बोझ तले दब चुकी हैं। व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने दिन-रात एक कर दिया है। अब 15 जून को कैंची धाम का स्थापना दिवस है। बड़ी बात यह है कि 15 जून को रविवार यानी सार्वजनिक अवकाश है। ऐसे में पूरी संभावना है कि कैंची धाम जाने वालों की संख्या में लाखों में होगी। ऐसे में सुरक्षित पर्यटन को देखते हुए रविवार को जिला पुलिस ने हल्द्वानी रेलवे स्टेशन, हल्द्वानी बस अड्डा, काठगोदाम रेलवे स्टेशन, काठगोदाम अड्डा, सभी टैक्सी स्टैंड पर बम और डॉग स्क्वाड के साथ चेकिंग अभियान चलाया। हर संदिग्ध की आईडी चेक की गई और पूछताछ की गई। भीड़भाड़ वाले और सार्वजनिक स्थानों पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है। व्यापाक चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है।

