पीएनबी के सेवानिवृत्त कर्मी से 2.44 लाख रुपए की साइबर ठगी

फर्जी बैंक अधिकारी बन हासिल किया ओटीपी, फिर खाता किया खाली

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

पंजाब नेशलन बैंक के सेवानिवृत्त कर्मी को साइबर ठगों ने अपना शिकार बना लिया। वह पंजाब नेशनल बैंक का ऐप डाउनलोड करने की कोशिश कर रहे थे और तभी एक जालसाज ने बैंक अधिकारी बनकर उन्हें अपनी बातों में फंसाकर ओटीपी हासिल कर लिया। जिसके बाद उनके तीन बैंक खातों से 2.44 लाख रुपए साफ कर दिए।

बिठौरिया कुसुमखेड़ा मुखानी निवासी विनीत भेटीवाल ने पुलिस को बताया कि उनके पिता गंगाराम आर्या पंजाब नेशनल बैंक से सेवानिवृत्त हैं। उनके पीएनबी में तीन बचत और ओडी खाते हैं। विगत 16 जून सोमवार को उसके पिता ने नए मोबाइल में पीएनबी वन एपलीकेशन डाउनलोड किया, जो पूरा डाउनलोड नहीं हो पाया। इसके बाद एक व्यक्ति ने उन्हें फोन किया और खुद को बैंक प्रतिनिधि बताया। उन्हें व्हाट्सएप पर ऐप से जुड़ी जानकारी साझा करने को कहा। इसके बाद व्हाट्सएप पर उनसे जो भी जानकारी मांगी उसके पिता बताते गए। अंत में उन्होंने ओटीपी भी साझा कर दिया और जब शाम को फोन चेक किया तो तीनों बैंक खातों से 2 लाख 44 हजार रुपए गायब हो चुके  थे। मुखानी थानाध्यक्ष दिनेश जोशी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर साइबर क्राइम थाने को ट्रांसफर कर दिया गया है।

 

 

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें