रुद्रपुर में पिस्टल सटकार सिडकुल कर्मी को लूटा

पिस्टल की बट से हमला कर किया लहूलुहान

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी/रुद्रपुर 

रुद्रपुर के थाना ट्रांजिट कैंप में बदमाशों ने सिडकुल कर्मी पर पिस्टल की बट से हमला कर लहूलुहान कर दिया। इस दौरान उन्होंने उसका पर्स लूट लिया और मोबाइल छीनकर तोड़ दिया। घायल को आनन फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आवास विकास निवासी अनिल कुमार ने बताया कि वह सिडकुल की एक कंपनी में काम करता है। रोजमर्रा की भांति 7 जुलाई की रात्रि सवा 8 बजे ड्यूटी से लौटकर गायत्री पार्क स्थित अपने कमरे का ताला खोल रहा था। तभी अचानक बाइक पर आए हथियारबंद दबंगों ने उसका मोबाइल छीनकर सड़क पर फेंक दिया। फिर पिस्टल की बट से सिर पर पांच-छह घातक प्रहार किए जिससे वह लहूलुहान होकर नीचे गिर गया। इसके बाद बदमाशों ने सीने पर पिस्टल सटाकर उसका पर्स लूट लिया। जिसमें एटीएम कार्ड सहित सात हजार की नगदी रखी हुई थी। जाते-जाते बदमाश जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो जाते है। चीख पुकार की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने सिडकुल कर्मी को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। थाना ट्रांजिट कैंप प्रभारी मोहन चंद्र पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और पुलिस सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें