मीटिंग से लौट रहे कंपनी हेड से लूटा 75 हजार का फोन

व्यापारी नेताओं ने जताया आक्रोश, गिरफ्तारी की मांग

खबरों की दुनिया, रुद्रपुर

कोतवाली इलाके में एक बार फिर झपट्टामार गिरोह सक्रिय हो चुका है। सोमवार की देर रात्रि डीलर्स के साथ मीटिंग कर लौट रहे एक कंपनी एएसएम से बाइक सवार बदमाशों द्वारा मोबाइल लूटने का मामला सामने आया है। जब इसकी भनक व्यापारी नेताओं को हुई तो उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाना शुरू कर दिया।

जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात्रि को देहरादून से आए स्टेड हेड व एंकर कंपनी के एएसएम प्रदीप चक्रवर्ती ने शहर के एक होटल में डीलर्स के साथ मीटिंग की। मीटिंग के बाद रात्रि साढ़े 11 बजे वह मोबाइल पर बात करते हुए जैसे ही काशीपुर बाईपास मार्ग पर पहुंचे। अचानक 16 से 20 वर्षीय युवक बिना नंबर प्लेट बाइक से तेज गति से आए और मोबाइल लूट कर फरार हो गए। पीड़ित ने इसकी सूचना तत्काल नजदीक ही की पुलिस चौकी को सूचना दी। आरोप था कि तैनात पुलिसकर्मियों ने कोई सक्रियता नहीं दिखाई। पीड़ित प्रदीप का कहना था कि जब वह कुछ व्यापारियों के साथ बाइक सवारों की खोजबीन कर रहा था तो रात्रि साढ़े 12 बजे बिना नंबर प्लेट की तीन-चार बाइक सवार संदिग्ध अवस्था में घूम रहे थे। इससे साफ होता है कि शहर में पुलिस की कोई सक्रियता नहीं है। लूटे गए मोबाइल की कीमत 75 हजार रुपये है। मंगलवार की सुबह जानकारी मिलने पर व्यापारी नेता संजय जुनेजा, पवन गाबा सहित कई व्यापारी नेताओं ने पुलिस की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए। आरोपियों काे जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें