फ्लैट के नाम पर पीसीएस अधिकारी से ठगी

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

ठेकेदार धनंजय गिरी के खिलाफ एक वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी से धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस प्रकरण में काठगोदाम थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी ठेकेदार पर पहले से भी कई संगीन मामले दर्ज बताए जा रहे हैं।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ठेकेदार धनंजय गिरी ने एक हाउसिंग प्रोजेक्ट के नाम पर पीसीएस अधिकारी बीएल फिरमाल को तीसरी मंजिल पर स्थित फ्लैट 40 लाख रुपये में बेचने का झांसा दिया। अधिकारी ने विश्वास जताते हुए उसे पांच लाख रुपये का चेक अग्रिम रूप में दे दिया। बाद में पता चला कि जिस फ्लैट की बिक्री का सौदा किया गया था, उस पर निजी बैंक का लोन लिया गया है। जब अधिकारी को इस धोखाधड़ी का आभास हुआ, तो उन्होंने एसएसपी को लिखित शिकायत सौंपी और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। काठगोदाम थाना प्रभारी पंकज जोशी ने बताया कि ठेकेदार धनंजय गिरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही उस निजी बैंक के अज्ञात अधिकारी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसने लोन की जानकारी छिपाई।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें