
खबरों की दुनिया, हल्द्वानी/रुद्रपुर
जिला अस्पताल रुद्रपुर में एक मरीज की मौत होने के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा काटा और डॉक्टर पर उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। आरोप था कि गलत इंजेक्शन लगने से मरीज की मौत हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना की जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात्रि गांव खटोला निमाई पाडा दिनेशपुर निवासी 40 वर्षीय सपनशील की हालत बिगड़ने पर मरीज का बड़ा भाई कमलेश सील एंबुलेंस के माध्यम से उसे जिला अस्पताल लेकर आया। जहां तैनात डॉक्टर ने जैसे ही उपचार शुरू किया और एक इंजेक्शन लगाया। तब इंजेक्शन की सुई मुड़ गई थी। इसके बाद मरीज की हालत बिगड़ने लगी। आरोप था कि हालत बिगड़ने के बाद भी मरीज को हायर सेंटर रेफर नहीं किया।
मंगलवार की सुबह होने पर मरीजों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। उन्होंने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई का मुद्दा उठाना शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर सिडकुल चौकी प्रभारी जीडी भट्ट पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और पीएमएस डॉ.राकेश सिन्हा के आदेश पर शव का पोस्टमार्टम कराने का निर्णय लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में पीएमएस डॉक्टर आरके सिन्हा का कहना है कि सोमवार की देर रात्रि मरीज को बेहद ही गंभीर स्थिति में लाया गया था। मरीज के फेफड़ों में पानी भरा हुआ था और सांस लेने में भी काफी दिक्कत थी। आपातकालीन कक्ष में तैनात डॉक्टर ने जांच की और नाजुक हालत को देखते ही हायर सेंटर रेफर कर दिया था, लेकिन एंबुलेंस आने के बाद जब हालत ज्यादा बिगड़ने लगी थी। उस वक्त डॉक्टर ने प्रारंभिक उपचार कर नियंत्रित करने की कोशिश की। फिलहाल डॉक्टर की कोई भी लापरवाही सामने नहीं आई है। बावजूद पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई होगी और बिसरा भी सुरक्षित किया जाएगा।






