एनएसडी की नाट्य कार्यशाला में प्रतिभागी सीख रहे रंगमंच के गुर

एडीएम नैनीताल शैलेन्द्र सिंह नेगी ने पहुंचकर बढ़ाया कलाकारों का उत्साह

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

आनंदा अकैडमी, हल्द्वानी में शैलनट के सहयोग से राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी), नई दिल्ली द्वारा आयोजित 30 दिवसीय अभिनय एवं नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाने अपर जिलाधिकारी (एडीएम) नैनीताल श्री शैलेन्द्र सिंह नेगी भी पहुंचे।

इस कार्यशाला में प्रतिभागी अभिनय, संगीत, पटकथा लेखन, रूप सज्जा और निर्देशन जैसे रंगमंच के विविध पहलुओं का प्रशिक्षण ले रहे हैं। प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए एडीएम नेगी ने कहा कि रंगमंच व्यक्ति के सर्वांगीण विकास का माध्यम है। उन्होंने अपने छात्र जीवन के अनुभव साझा करते हुए बताया कि उनके व्यक्तित्व विकास में रंगमंच की भूमिका अहम रही है। उन्होंने प्रशिक्षुओं से आग्रह किया कि वे राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से आए विशेषज्ञों की बातों को गंभीरता से आत्मसात करें और इस कार्यशाला का पूर्ण लाभ उठाएं। कार्यशाला का संचालन एनएसडी से आए रंगकर्मी चंदन बिष्ट और रचना बिष्ट, तथा शैलनट के संस्थापक एवं वरिष्ठ रंगकर्मी श्रीश डोभाल के सानिध्य में किया जा रहा है। शैलनट के कला निर्देशक डॉ. डी. एन. भट्ट ने कहा कि इस कार्यशाला के माध्यम से प्रतिभागियों में आत्मविश्वास, सांस्कृतिक समझ, संप्रेषण कौशल और रचनात्मकता जैसे गुण विकसित होंगे, जो शिक्षा और जीवन के अन्य क्षेत्रों में भी सहायक सिद्ध होंगे। कार्यशाला निर्देशक चंदन बिष्ट ने बताया कि यह प्रशिक्षण न केवल कलात्मक दृष्टि से समृद्धि प्रदान करेगा, बल्कि प्रतिभागियों के जीवन के विभिन्न पहलुओं में भी उपयोगी सिद्ध होगा। कार्यशाला में अलग-अलग आयु वर्ग के 40 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। प्रत्येक दिन प्रशिक्षकों द्वारा रंगमंच से जुड़े शारीरिक अभ्यास जैसे बॉडी मूवमेंट, वोकल एक्सरसाइज़ कराए जाते हैं। इसके साथ ही पात्र को आत्मसात करने, चेहरे पर भाव लाने और अभिनय की बारीकियों पर विशेष ध्यान दिया जाता है। इस कार्यशाला में फिल्म, टेलीविजन और रंगमंच से जुड़ी कई जानी-मानी हस्तियां प्रतिभागियों को मार्गदर्शन देने के लिए पहुँच रही हैं। कार्यक्रम में आनंदा अकैडमी के निदेशक भूपेंद्र बिष्ट, व्यवस्थापक दीक्षा बिष्ट, प्रधानाचार्या माया बिष्ट, रंगकर्मी राजीव कुमार शर्मा, गौरव जोशी, ललित कर्नाटक सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 

 

 

 

 

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें