दोस्त का बर्थडे मनाकर लौट रहे पैरा कमांडों की हादसे में मौत

आधी रात अमृतपुर में टक्कर मारने के बाद अज्ञात वाहन ने रौंदा

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

दोस्त का बर्थडे मनाने अल्मोड़ा गए सेना के जवान की हादसे में मौत हो गई। जवान बुधवार देर रात अपनी मोटर साइकिल से वापस लौट रहा था। अमृतपुर क्षेत्र में उसे किसी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और वह वाहन के टायर के नीचे आ गया। जवान की फौरन ही अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। जवान की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा है।

जानकारी के अनुसार खुशीपार्क जयनगर दिनेशपुर ऊधमसिंह नगर निवासी दीपक जोशी (27 वर्ष) पुत्र रविंद्र कुमार जोशी एलएसजी चेन्नई में पैरा कमांडो था। वह दो भाई-बहनों में बड़ा था। दीपक के पिता रविंद्र ने बताया कि 22 जून को दीपक छुट्टी पर घर आया था। उसके एक दोस्त का जन्मदिन था। वह अपनी बाइक से दोस्त का जन्मदिन मनाने अल्मोड़ा गया था और बुधवार को अपने एक अन्य बाइक सवार दोस्त के साथ वापस लौट रहा था। रात तकरीबन दो बजे वह अमृतपुर पहुंचा था कि तभी एक अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर बाद वाहन ने उसे रौंद दिया। घटना के वक्त दीपक का बाइक सवार दोस्त आगे निकल चुका था। आनन-फानन में राहगीरों की मदद से दीपक को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। काठगोदाम थानाध्यक्ष पंकज जोशी ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। घटना स्थल और आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें