आत्महत्या को उकसाने का फरार अभियुक्त पप्पू गिरफ्तार

सुमित सुसाइड का मामला

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी-रुद्रपुर

सुमित सुसाइड प्रकरण में आत्महत्या के लिए उकसाने के फरार अभियुक्त को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है। बताया जा रहा है कि युवक का टुकटुक में शव पड़ा मिला था।

जानकारी के अनुसार विगत कुछ माह पहले ओमप्रकाश निवासी शास्त्री नगर वार्ड नंबर 12 ट्रांजिट कैंप ने तहरीर देते हुए बताया था कि उसका बेटा सुमित टुकटुक चलाने का काम करता था। इस बीच बेटे का अचानक अर्ध बेहोशी की हालत में फोन आया और किच्छा बाईपास पर आने के लिए कहा। जब वे बताये गये स्थान पर पहुंचे तो बेटा टुकटुक में पड़ा था। आनन-फानन में उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया। इस बीच बेटे ने बताया कि पड़ोसी पप्पू राठौर, राजू राठौड़, गुड्डू राठौर, नन्हे राठौर आदि ने मिलकर बेरहमी से पीटा और जहर भी दिया। मामले में पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया। जब पुलिस ने तफ्तीश की तो मामला हत्या नहीं, बल्कि आत्महत्या का निकला। मामले में अन्य आरोपी पहले गिरफ्तार हो चुके हैं जबकि शास्त्री नगर ट्रांजिट कैंप निवासी पप्पू राठौर फरार चल रहा था। सोमवार की रात्रि मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है।

 

 

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें