धमाके के साथ उड़ी बाइक की टंकी, वर्कशॉप लाइन में दहशत

- एक ऑटो पार्ट्स की दुकान में मरम्मत के वक्त हुआ हादसा

खबरों की दुनिया,, हल्द्वानी

वर्कशॉप लाइन में बुधवार को बाइक में धमाका होने से दहशत फैल गई। घटना उस वक्त हुई जब एक मिस्त्री बाइक की मरम्मत कर रहा था। तभी धमाके के साथ बाइक की टंकी कई फीट ऊपर उछल गई। आग से बाइक लगभग जल गई। गनीतम रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।

जानकारी के अनुसार तिकोनिया स्थित वर्कशॉप लाइन में हैप्पी ऑटो पार्ट्स के बाहर बुधवार को यह हादसा हुआ। बताया जाता है कि मरम्मत के दौरान एक मोटरसाइकिल में अचानक आग लग गई। मोटरसाइकिल की टंकी तेज धमाके के साथ उड़ गई। धमाका इतना जोरदार था कि आस-पास के लोग दहशत में आ गए। स्थानीय लोगों की मदद से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे एक बड़ी अनहोनी टल गई।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें