खबरों की दुनिया,, हल्द्वानी
वर्कशॉप लाइन में बुधवार को बाइक में धमाका होने से दहशत फैल गई। घटना उस वक्त हुई जब एक मिस्त्री बाइक की मरम्मत कर रहा था। तभी धमाके के साथ बाइक की टंकी कई फीट ऊपर उछल गई। आग से बाइक लगभग जल गई। गनीतम रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
जानकारी के अनुसार तिकोनिया स्थित वर्कशॉप लाइन में हैप्पी ऑटो पार्ट्स के बाहर बुधवार को यह हादसा हुआ। बताया जाता है कि मरम्मत के दौरान एक मोटरसाइकिल में अचानक आग लग गई। मोटरसाइकिल की टंकी तेज धमाके के साथ उड़ गई। धमाका इतना जोरदार था कि आस-पास के लोग दहशत में आ गए। स्थानीय लोगों की मदद से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे एक बड़ी अनहोनी टल गई।




