स्कूल के पास जिलेटिन की 161 छड़ें मिलने से हड़कंप

कंस्ट्रक्शन कंपनी का बतायी जा रहीं हैं ये फिस्फोटक छड़

खबरों की दुनिया, अल्मोड़ा/हल्द्वानी

सल्ट स्थित डबरा में स्कूल के पास जिलेटिन की 161 छड़ें मिलने से प्रशासन में हड़कंप है। मामले में बड़ी लापरवाही सामने आयी है। प्रारंभिक तौर पर ये छड़ें एक कंस्ट्रक्शन कंपनी की होने की बात सामने आई है। इन विस्फोटक का इस्तेमाल निर्माण कार्य और सड़क कटिंग के लिए होना था।

दरअसल, राउमावि डबरा सल्ट के पास शुक्रवार को झाड़ियों में स्कूली बच्चों ने जिलेटिन की ये छड़ें देखने के बाद सूचना दी थी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे एसएसपी देवेंद्र पिंचा ने बम डिस्पोजल और डॉग स्क्वायड टीमों को बुलाकर सैंपल एकत्र कराए। इसके बाद पुलिस विस्फोटक को नष्ट करने की अनुमति के लिए भिकियासैंण कोर्ट पहुंची। बाद में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया। इसके बाद पुलिस देर रात तक मामले की जांच में जुटी रही। शनिवार को पुलिस की प्रारंभिक जांच में विस्फोटक एक कंस्ट्रक्शन कंपनी का बताया जा रहा है जिसे सड़क कटिंग के इस्तेमाल को लेकर छिपाकर रखा गया था। चर्चा है कि इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक को स्कूल के पास रखने की क्या मंशा थी। अगर स्कूली बच्चों से खेल-खेल में कोई बड़ा हादसा हो जाता तो कौन जिम्मेदार होता। इधर, पुलिस मामले की हर एंगल से जांच में जुटी हुई है।

एसएसपी ने कहा कि, प्रारंभिक तौर पर पता लगाया जा रहा है कि, जिलेटिन की रॉड यहां कैसे पहुंचीं और किसके द्वारा लाई गई हैं। सामान्यतः जिलेटिन की रॉड सड़क निर्माण कार्यों में पत्थर तोड़ने के काम में लाई जाती हैं। एसएसपी ने लोगों से अपील की कि इस संबंध में किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उससे अवगत कराया जाएगा।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें