खबरों की दुनिया, हल्द्वानी
20 जून को दोपहर करीब 1 बजे सितारगंज-खटीमा हाईवे पर बघौरी पुलिया के पास एक तेज रफ्तार और लापरवाही से चल रही रोडवेज बस ने सामने से आकर मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार राम निवास पुत्र जसवंत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पिता जसवंत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए पहले प्रयास अस्पताल फिर एसएच अस्पताल सितारगंज में भर्ती कराया गया, जहां शाम को उनकी भी मृत्यु हो गई। पीड़ित पक्ष ने रिपोर्ट दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।





