ओवरलोड वाहनों का विरोध पड़ा भारी, कांग्रेस नेताओं समेत 15 लोगों पर केस

डंपर चालक की तहरीर पर पुलिस ने की कार्रवाई

खबरों की दुनिया, रुद्रपुर

हाईवे पर दौड़ते ओवरलोड वाहनों का विरोध करना कांग्रेस नेताओं समेत बारह लोगों के लिए मुसीबत बन गया। पुलिस ने इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने यह मुकदमा डंपर चालक की तहरीर पर किया और खुद ही मामले की जांच भी शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार भट्टा कॉलोनी नवाबगंज बरेली यूपी निवासी रामप्रकाश ने बताया कि गुरुवार को वह स्टोन क्रेशर से डंपर लेकर बरेली जा रहा था। इस बीच इंदिरा चौक से थोड़ी दूर किच्छा रोड पर कांग्रेस नेता मोहन लाल खेड़ा और पार्षद परवेज कुरैशी अपने दस से पंद्रह साथियों के साथ खड़े थे। जिनमें से कुछ अपने को पत्रकार भी बता रहे थे। आरोप था कि सभी ने एक राय होकर डंपर रोका और खींचकर नीचे उतारा व अभद्रता शुरू कर दी है। बोले कि डंपर को अब हाईवे पर चलने नहीं दिया जाएगा। चालक ने उससे दस से पंद्रह दिन में खर्चा मांगने का आरोप भी लगाया। चालक के अनुसार उन्होंने खर्च नहीं देने पर रेता बजरी का धंधा नहीं करने देने और जबरदस्ती गाड़ी के कागजात भी देखने का आरोप भी लगाया है। चालक ने जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में पुलिस की कार्रवाई को लेकर सवाल उठने लगे हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय उल्टा ओवरलोडिंग रोकने की की मांग उठा रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। जबकि ओवरलोड वाहनों की चपेट में आकर कई लोग अपनी जिंदगी गंवा चुके हैं। ऐसे में जब व्यापारी नेता या फिर कांग्रेस नेता ने डंपर रोककर ओवरलोड डंपर के हाईवे पर दौड़ने की जमीनी हकीकत को दिखाया तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया।

 

 

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें