
खबरों की दुनिया, हल्द्वानी
दिनांक 24/08/2025, 08:57 PM बजे से 24/08/2025, 11:57 PM बजे तक जनपद-देहरादून, हरिद्वार, पौडी, रूद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी, बागेश्वर, पिथौरागढ, अल्मोडा, चम्पावत, नैनीताल में अलग-अलग स्थानों पर यथा-मसूरी, बड़कोट, ऋषिकेश, रूड़की, देवप्रयाग, झूनी, मुनस्यारी, दारमा, देवीधुरा, रामगढ़ तथा इनके आस पास के क्षेत्रों मे मध्यम से भारी वर्षा /बिजली कड़कने के साथ तूफान /तीव्र से बहुत तीव्र वर्षा होने की संभावना है। जिलाधिकारी ने सोमवार को नैनीताल जनपद के स्कूलों में अवकाश घोषित किया है।





