आचार संहिता के चलते सिटी बसों का संचालन स्थगित

ग्रामीण क्षेत्रों में संचालन की अनुमति नहीं मिलने से लिया निर्णय

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

वर्तमान में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आचार संहिता के चलते राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से ग्रामीण क्षेत्र में सिटी बसों के संचालन की अनुमति नहीं मिलने से 21 जुलाई से होने वाले सिटी बसों के संचालन पर रोक लग गई है। उल्लेखनीय है कि सिटी बस सेवा का संचालन प्रत्येक मार्ग के प्रारंभिक बिंदु से लेकर अंतिम बिंदु तक किया जाना है। लेकिन सिटी बस सेवा के प्रत्येक मार्ग का कुछ न कुछ हिस्सा ग्रामीण क्षेत्र में पड़ता है। इस कारण से परिवहन विभाग ने बसों का संचालन स्थगित कर दिया गया है। शहर के 6 मार्गों पर सिटी बस सेवा का संचालन किया जाना है। जिसके लिए प्रत्येक रंग और रूट नंबर के अनुसार बसों का संचालन शुरू किया जाएगा। इसके लिए बाकायदा संभागीय परिवहन कार्यालय हल्द्वानी की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई थी। संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन सुनील शर्मा ने बसों के संचालन को लेकर बीते दिनों ऑपरेटरों के साथ बैठक की थी। जिसमें संचालन को लेकर पूरी रूपरेखा बनाई गई और संचालन शुरू होने से पहले रिहर्सल करने की योजना बनाई गई थी। इधर, संभागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि आचार संहिता समाप्त होते ही बसों के संचालन को लेकर जानकारी दी जाएगी।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें