खबरों की दुनिया, हल्द्वानी
वर्तमान में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आचार संहिता के चलते राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से ग्रामीण क्षेत्र में सिटी बसों के संचालन की अनुमति नहीं मिलने से 21 जुलाई से होने वाले सिटी बसों के संचालन पर रोक लग गई है। उल्लेखनीय है कि सिटी बस सेवा का संचालन प्रत्येक मार्ग के प्रारंभिक बिंदु से लेकर अंतिम बिंदु तक किया जाना है। लेकिन सिटी बस सेवा के प्रत्येक मार्ग का कुछ न कुछ हिस्सा ग्रामीण क्षेत्र में पड़ता है। इस कारण से परिवहन विभाग ने बसों का संचालन स्थगित कर दिया गया है। शहर के 6 मार्गों पर सिटी बस सेवा का संचालन किया जाना है। जिसके लिए प्रत्येक रंग और रूट नंबर के अनुसार बसों का संचालन शुरू किया जाएगा। इसके लिए बाकायदा संभागीय परिवहन कार्यालय हल्द्वानी की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई थी। संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन सुनील शर्मा ने बसों के संचालन को लेकर बीते दिनों ऑपरेटरों के साथ बैठक की थी। जिसमें संचालन को लेकर पूरी रूपरेखा बनाई गई और संचालन शुरू होने से पहले रिहर्सल करने की योजना बनाई गई थी। इधर, संभागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि आचार संहिता समाप्त होते ही बसों के संचालन को लेकर जानकारी दी जाएगी।





